School Closed: India में Coronavirus का कहर, 4 राज्‍यों में 31 March तक स्कूल बंद | वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 168


The pace of corona infection is increasing in the country. Maharashtra, Madhya Pradesh and other states are being forced to lockdown again. In such a situation, after a long time, the schools which are open again have started to be closed again due to increasing infection. In many cities, schools are being closed due to the spread of infection in school students, then schools are being closed as a precaution. Let us tell you that in view of the increasing infection of Corona, 4 states of the country have again closed schools in their corona hot spot cities till 31 March.

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश समेत अन्‍य राज्‍य दोबारा लॉकडाउन लगाने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में लंबे समय के बाद दोबारा खुले स्‍कूल एक बार फिर बढ़ते संक्रमण के चलते फिर बंद होने लगे हैं. कई शहरों में स्‍कूली छात्रों में संक्रमण फैलने के कारण स्‍कूल बंद करने पड़ रहे हैं तो कहीं एहतियात के तौर पर स्कूल बंद किए जा रहे है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के 4 राज्‍यों ने अपने कोरोना हॉट स्‍पॉट वाले शहरों में स्‍कूलों को फिर से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.


#Coronavirus #SchoolClosed

Videos similaires